मधुबनी, जुलाई 23 -- पंडौल। पंडौल में प्रेम प्रसंग में हुई हत्या मामले में एक आरोपी रोहित चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। रविवार की रात पंडौल के ब्रह्मोतरा में गोली मार कर की गयी हत्या मामले में मृतक की पत्नी रिंकू देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मो नदीम ने बताया कि पंडौल निवासी रोहित चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...