हाथरस, मई 30 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता फोटो 03 कथा व्यास शैलेश कृष्ण का फाइल फोटो। पुरानी तहसील स्थित मोहल्ला ब्राह्मणपुरी में 31 मई से 6 जून तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य शैलेश कृष्ण महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा की जाएगी। 31 मई को प्रातः 7 बजे मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित श्री बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर से धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक राजकुमारी शर्मा एवं सूर्यकांत शर्मा ने समस्त धर्म प्रेमियों से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...