बक्सर, सितम्बर 26 -- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के तालाब में जलीय जीवों को संरक्षित रखने के लिए स्थानीय युवाओं द्वारा 95 किलो मछली का जीरा डाला गया है। बता दें कि दो वर्ष पूर्व जब पौराणिक तालाब की साफ-सफाई एवं उड़ाही कराया गयी गई थी तो कई स्थानीय लोग तालाब की मछलियों एवं कछुओं को मारकर खा गए थे। उस घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी मर्माहत थे। फिर समय व हालात बदला तथा तालाब में पानी भरने के बाद ब्रह्मपुर के कुछ युवकों ने पौराणिक तालाब को दोबारा जलीय जीव-जंतु से सुसज्जित करने का निर्णय लिया और उसमें उन्हें सफलता भी मिली। शुक्रवार को स्थानीय भोलू चौरसिया, नंदू यादव, संजय साह, धर्मेंद्र साह, अजय कुमार, विश्राम यादव, सोनू यादव, मंटूजी, अखिलेश चौधरी, तारकेश्वर गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, विनोद चौरसिया सहित कई अन्य युवकों ने आ...