दरभंगा, मई 16 -- मनीगाछी। प्रखंड के ब्रह्मपुरा में आयोजित श्रीमदभागवत कथा का समापन शुक्रवार को होगा। गुरुवार को पांचवें दिन श्रीकृष्ण लीला का वर्णन किया गया। पं. जानकी शरण बाल व्यास ने कहा कि सनातन धर्म में तीन ग्रंथों का बड़ा ही महत्व है, गीता, रामायण तथा श्रीमदभागवत। इसमें गीता योग शास्त्र है, रामायण प्रयोग शास्त्र है तथा भागवत वियोग शास्त्र है। कथा के प्रारंभ में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने भगवत कथा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। आयोजक जयकला झा व संयोजक सुरेश नारायण झा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...