प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से रानीगंज तहसील स्थित ग्राम राजापुर देवा पट्टी निवासी भोलानाथ मिश्र सिक्योरिटी गार्ड को बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की गई है। आर्थिक स्थिति को देखते हुए ब्रह्मदेव जागरण मंच ने सहयोग किया। संगठन के अकाउंट से 5100 रुपये सत्येन्द्र नारायण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच ने, जय प्रकाश मिश्र प्रदेश प्रवक्ता व प्रमोद कुमार दुबे सहित अन्य लोगों की मदद से परिवार को कुल 85 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। संगठन की ओर से उपयोगी समान उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर शिवांग राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल कुमार शुक्ला, राजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...