मुंगेर, सितम्बर 24 -- महिषी, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की। प्रखंड के विभिन्न गांवों के मंदिरों व दुर्गा स्थलों पर अहले सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। महिषी स्थित सिद्धपीठ उग्रतारास्थान, महपुरा के बाबा करु मंदिर, नकुच के नकुचेश्वर मंदिर, पचभिंडा, वीरगांव, कुंदह, भेलाही दुर्गास्थान, मनोबर तथा कन्दाहा सूर्य मंदिर सहित अन्य स्थलों पर पूरे श्रद्धा भाव से ब्रह्मचारिणी पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिषी तारास्थान के वशिष्ठ चबूतरा पर ग्रामीण पंडितों द्वारा अखण्ड दुर्गासप्तशती पाठ किया जा रहा है। साधनालय सहित कई अन्य गांवों में भी दुर्गासप्तशती के मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। सोमवार की देर शाम साधनालय में नगर आयुक्त प्रभात कुमार झ...