पिथौरागढ़, जून 21 -- पिथौरागढ़। नगर के चिमिस्यानोला स्थित ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र मे योग दिवस मनाया गया। शनिवार को केंद्र संचालिका डॉ. उमा पाठक के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रणायाम, सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसन किए। योग को दैनिक जीवन में शामिल करने से जीवन शांतिमय बनाया जा सकता है। यहां गोविंदी खड़ायत, नंदा ऐरी, डॉ. भागीरथी गर्ब्याल, जानकी पंत, कौशल्या गोबाड़ी, माया राणा, भागीरथी, उमा पांडेय, यामिनी ओझा, जीवंती खाती, कमला खोलिया, विजया जोशी, जानकी पंत, गीत जोशी, पुष्पा नेगी, गीता जोशी, नंदा बिष्ट, प्रियंका चुफाल, रेवती जोशी सहित कई महिलाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...