आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- अहरौला। अहरौला के मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहजी परिसर में शनिवार को बह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बह्मचारी मौनी बाबा रामलाल दास महराज की नौवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंली सभा एवं संत समागम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मौनी आश्रम के महंत शुभम दास महाराज ने की। प्रबंधक फौजदार सिंह, निदेशक संजय सिंह, सौरभ सिंह, राममिलन सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। दैवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि संत शिरोमणि मौनीबाबा ने अपनी साधना की सिद्धियों के बल पर सदैव शिष्यों का कल्याण किया। इस अवसर पर प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी, सुभाषचंद्र तिवारी कुंदन, बमबम बाबा, नागा बाबा, डॉ. प्रमोद मिश्रा, मुसाफिर सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक उदयराज याद...