बिजनौर, जून 12 -- शेरकोट। पुलिस ने एक ब्रश फैक्ट्री में छापा मारकर एक ब्रांडेड कंपनी के नकली बने व अधबने ब्रश बरामद किए। पुलिस ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईगल ब्रश के मालिक दिल्ली निवासी विकास सूद व रविन्द्र सूद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला समना सराय में उनके रजिस्टर्ड ब्रांड ईगल के नाम से नकली ब्रश बनाये जा रहे हैं।बाजार में न केवल उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है, बल्कि बाजार में साख भी खराब हो रही है। शिकायत पर शहर इंचार्ज विपिन कुमार ने पुलिस कर्मियों व शिकायतकर्ताओं को साथ लेकर मोहल्ला समना सराय में लवली ब्रश इंडस्ट्री में छापा मारा तो पुलिस को देख कर वहां काम करने वाले वर्कर व इंडस्ट्री स्वामी भाग गए। मौके से पुलिस को ईगल ब्रांड के नाम से बने ब्रश व अन्य सामान बरामद क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.