मथुरा, फरवरी 26 -- ब्रज के लोक और नाट्य व अन्य विधाओं से जुड़े कलाकारों उच्च स्तरीय मंच और हिन्दी फीचर फिल्मों तक पहुंचाने के सांसद हेमामालिनी के प्रयास जल्द रंग लाने जा रहे हैं। उनकी पहल पर प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी बुधवार व गुरुवार को वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान में ऑडीशन शुरु कर रहे हैं। ऑडीशन के बाद इन कलाकारों को मुंबई में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। बताते चलें कि सांसद हेमामालिनी ब्रज की लोककला व यहां के कलाकारों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके प्रयास हैं कि यहां के लोक कलाकारों व अन्य विधाओं से जुड़े कलाकारों को उच्चस्तरीय मंच मिल सके। मथुरा के लोकमंच से उठकर वे मुंबई तक पहुंच कर अपनी पहचान बना सकें। उनके इसी प्रयासों की एक कड़ी जल्द जुड़ने जा रही है। सांसद हेमामालिनी के आग्रह पर बॉलीवुड में 70-80 ...