लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती वरिष्ठ सपा नेता व एमएलसी राजेंद्र चौधरी से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। डिप्टी सीएम ने राजेंद्र चौधरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हाल में ही बुखार समेत अन्य समस्या होने पर परिवारीजनों ने राजेंद्र चौधरी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सिविल पहुंचकर राजेंद्र चौधरी का हाल जाना था। उसके बाद उन्हें गुरुवार रात मेदांता अस्पताल शिफ्ट करवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...