जहानाबाद, सितम्बर 5 -- जहानाबाद , नगर संवाददाता। स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में सहायक के पद पर कार्यरत एवं पटना जिले के रानीपुर निवासी ब्रजेश कुमार ने मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। इन्होंने प्रो. (डॉ.) आनन्द कुमार सिंह के निर्देशन में मगध विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वत्स के जीवन और सृजन पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। वाह्य परीक्षक के रूप में काशी विद्यापीठ के आचार्य डॉ. अनुराग कुमार उपस्थित रहे। डॉ. अनुराग ने कहा कि इस शोध प्रबंध के माध्यम से शोधार्थी जान पाएंगे कि उनके ही बीच में किस तरह का स्तरीय लेखन एवं सम्पादन करने वाले विद्वान मौजूद हैं। शोध-निर्देशक प्रो. (डॉ.) आनन्द कुमार सिंह ने डॉ. जितेंद्र वत्स को उद्भट विद्वान बताया और कहा कि इस शोध-प्रबंध को पुस्तकाका...