मथुरा, जनवरी 4 -- ब्रजभूषण मंदिर पर आयोजित बैठक में मंहत माधवदास महाराज ने बताया कि मंदिर मे 21 जनवरी को ब्रजभूषण मंदिर से 501 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो कि गांव कोटवन में भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंचेगी। यहां कथा व्यास मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज द्वारा श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 एवं 30 जनवरी को संतों का प्रवचन होगा, जिसमें चारों सम्प्रदाय एवं अखाडों के सन्तों द्वारा प्रवचन दिये जायेंगे। 31 को भण्डारे का आयोजन होगा। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने धर्मप्रेमियों से कथा का रसपान करने की अपील की है। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, जिले प्रधान, जसराम प्रधान, भोलू प्रधान, भूरा प्रधान, ओमबीर सिंह, पूरन सिंह, शिशुपाल प्रधान, कमल प्रधान, मोहन चौधरी...