मथुरा, दिसम्बर 28 -- रविवार को घने कोहरे के साथ एक बार फिर तापमान में गिरावट शुरु हो गयी। सुबह घना कोहरा छाए रहे से जहां विजिवल्टी बेहद कम रही, वहीं दिनभर आसमान में धुंध छाए रहने से धूप भी बेअसर रही। तापमान में गिरावट के चलते दिनभर लोगों को अलाव व हीटर का सहारा लेना पड़ा। आईएमडी ने सोमवार को घने कोहरे की संभावना व्यक्त की है। रविवार को सुबह लोग सोकर उठे तो घर-बाहर सब कुछ कोहरे की घनी चादर में समाया हुआ था। हाल ये था कि पांच फीट की दूरी के बाद कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग व यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ महानगर के प्रमुख मथुरा-वृंदावन मार्ग, मथुरा-गोवर्धन मार्ग, मथुरा-राया मार्ग और मथुरा-भरतपुर मार्ग पर सुबह 8 बजे तक विजीवल्टी शून्य रही। वाहन चालकों तक को वाहन सड़क किनारे सुरक्षित स्थानों पर खड़े करने पड़े। महानगर के अंदर के...