हापुड़, मई 28 -- हापुड़, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री भूपेश त्यागी के नेतृत्व में ब्रजघाट से जुड़ी समस्याओं और सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। उन्होंने ब्रजघाट में पार्किग स्थल पर श्रद्धालुओं से अनावश्यक उगाही रोकने की मांग की। इस मौके पर प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख गुलशन त्यागी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पीतांबर शर्मा, जिलाध्यक्ष अरेन्द्र चौधरी, जिला सचिव नितिन गोयल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...