नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और फिजी रक्षा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेंगे। दोनों देशों ने इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत यात्रा पर आए फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी रम्बुका के साथ बातचीत के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में ये बात कही। दोनों देशों के बीच सात समझौते हुए हैं। भारत फिजी की समुद्री सुरक्षा सशक्त बनाने के लिए उपकरणों के साथ प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने आतंक के विरुद्ध भारत की लड़ाई में फिजी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। दोनों देशों ने साइबर सिक्योरिटी एवं डेटा प्रोटेक्शन पर भी अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में 33 वर्षों...