नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल का रूस दौरा टल गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे 27-29 मई को मॉस्को में आयोजित होने वाली सुरक्षा मामलों की उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों की 13वीं अंत बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले थे। सूत्रों के अनुसार मौसमी फ्लू संक्रमण के चलते उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। हालांकि यह कहा गया है कि रणनीतिक और सुरक्षा मामलों पर रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढाने के लिए जल्द ही बातचीत करने को उत्सुक हैं। दरअसल, आपरेशन सिंदूर के बाद हो रही इस यात्रा को कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इसमें पाकिस्तान समेत दुनिया भर के देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और समकक्ष अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इसलिए भारत के समक्ष पाक के आतंकवाद को उजागर ...