नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता अखिल भारतीय मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब सिर्फ हैदराबाद (तेलंगाना) तक सीमित नहीं रही है। पिछले दस-ग्यारह वर्षों में एआईएमआईएम ने देश के कई राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। पार्टी कई प्रदेशों में अल्पसंख्यक केंद्रित राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरी है। महाराष्ट्र में ओवैसी ने चौंकाया महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया है। लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली इस पार्टी ने 13 नगर निगमों में 126 पार्षद सीटों पर जीत हासिल की है। एआईएमआईएम ने बिहार में भी पांच सीट हासिल की थी। वहीं, दूसरे राज्यों में भी अपना जनाधार बढ़ाया है। इससे साफ है कि मुस्लिम मतदाता अभी तक उनकी नुमाइंदगी करती रही कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से उकता गए ...