नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद सत्र के दौरान लोकसभा सदस्यों को अब हाजिरी भी डिजिटल तरीके से लगानी होगी। अभी तक ज्यादातर सांसद सदन के बाहर रखे रजिस्टर में हस्ताक्षर करके हाजिरी दर्ज कराते थे, जिसमें कई बार वहां लंबी लाइनें लग जाती थी। मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। डिजिटल संसद के तहत अब सांसद अपनी सीट पर लगे टैब में अंगूठा लगाकर हाजिरी भरेंगे। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि कुछ दिनों के बाद रजिस्टर पर हाजिरी लगाने की व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंगूठे के अलावा स्मार्ट कार्ड और पिन से भी हाजिरी लगाने का विकल्प जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...