मऊ, सितम्बर 9 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत तीन महिलाओं पर जबरन शादी आदि का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने रविवार की रात ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत तीनों महिला आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का आरोप है कि पिछले दिनों फोन के जरिए एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बुलाया और दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर हरियाणा के एक युवक से मधुबन के एक मंदिर में जबरन शादी कराकर उसके साथ भेज दिया। जबकि ब्यूटी पार्लर संचालिका ने छात्रा द्वारा उस पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत ठहराया है। छात्रा की नामजद तहरीर पर पुलिस ने रविवार की रात ब्यूटी पार्लर संचालिका रंजना गुप्ता, पूनम व पूजा के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हि...