चंदौली, अगस्त 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप रविवार को दोपहर बाद एक गांव की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के अपहरण के सूचना पर हड़कंप मच गया। देर रात तक कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ में जुटी रही। बाद में पता चला कि अपहरण की सूचना अफवाह थी। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। रविवार को दोपहर दो बजे के बाद ब्यूटी पार्लर की दुकान बंदकर के घर जा रही थी। परिजनों का आरोप था कि भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक काली रंग की गाड़ी में संचालिका को जबरजस्ती बैठा लिया गया था। इसकी सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को देने पर हड़कंप मच गया। इस बाबत थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि अपहरण की सूचना की जांच की जा रही। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा। ...