बागपत, जून 19 -- थाना क्षेत्र के बिनौली गांव में ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आई युवती संदिग्ध परिस्थिति मे लापता। परिजनों ने कई युवकों पर युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप। युवती के पिता ने थाना बिनौली पर तहरीर देते हुए बताया कि 17 जून को उनकी पुत्री बिनौली मे एक ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आई थी। लेकिन देर शाम तक भी घर नही पहुची। उन्होंने युवती का फोन मिलाया तो वह भी बंद मिला, आस पास काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नही चला। युवती के पिता ने गांव के ही चार युवक उसे बहला फुसलाकर कही ले गये है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...