शामली, अप्रैल 21 -- थाना क्षेत्र के मौहल्ला से ब्यूटी पार्लर पर गई युवती को दूसरे पक्ष का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने युवक सहित कई लोगों के विरुद्ध शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मामला दो अलग पक्षों का होने के चलते पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव हुरमजपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि परिवार के साथ नगर के मौहल्ला मिर्दगान में निवास करता है। उसकी 23 वर्षीय पुत्री घर के पास ही एक ब्यूटी पाॅर्लर में काम सिखने के लिए जाती थी। 14 अप्रैल को वह घर से पाॅर्लर के लिए गई थी, किन्तु शाम तक घर पर नही लौटी।। जब परिजनों ने पाॅर्लर पर जाकर पता किया तो पाॅर्लर संचालिका ने बताया कि उनकी पुत्री आज पाॅर्लर पर नही आई थी। जिसके बाद उसने अपनी पुत्री की काॅ...