कौशाम्बी, अगस्त 5 -- सैनी थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती शनिवार की दोपहर घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। सुराग नहीं लगने पर रविवार की शाम उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी और आरोप लगाया कि कोखराज इलाके का युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक व युवती की तलाश शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...