देहरादून, दिसम्बर 18 -- लक्सर। कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी लक्सर कस्बे के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इसी 15 दिसंबर की सुबह वह ब्यूटी पार्लर के लिए गई थी। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने पूछताछ की, तो पता चला कि वह दिन में ब्यूटी पार्लर ही नहीं पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने खोजबीन की, मगर उसका पता नहीं चला। उसकी तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती को ढूंढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...