बलिया, मई 1 -- बलिया। जननायक जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में संचालित सर्टिफिकेट कोर्स ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग के तृतीय बैच में प्रवेश के लिए 15 मई तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इसकी जानकारी देते हुए जेएनसीयू की डॉ. रंजना मल्ल ने बताया है कि 30 सीटों के लिए पंजीकरण शुल्क पांच सौ तथा शुल्क तीन हजार रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया है कि अभ्यार्थियों को इस कोर्स के जरिये आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...