साहिबगंज, अगस्त 19 -- कोटालपोखर। कुल गुरु भगवान बलभद्र पूजन को लेकर ब्याहूत कलवार समाज की बैठक सोमवार की देर शाम कोटालपोखर मंदिर परिसर में हुई। अध्यक्षता विनोद भगत ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की 29 अगस्त को गुलाबी माघो भवन बलभद्र पूजन का आयोजन भव्य रूप से किया जायेगा। पूजन के बाद सामूहिक सहभोज का आयोजन व समाज का सम्मेलन आदि भी कराया जायेगा। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद भगत, रितेश भगत, अमन भगत, कृति भगत, मनोज भगत, प्रितम भगत, नारायण भगत सहित व्याहुत कलवार समाज कोटालपोखर के कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...