हापुड़, जनवरी 15 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव उबारपुर में एक किसान से उसके बचपन के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी कृषि भूमि फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़प ली। आरोपी ने पीड़ित को 15.40 लाख रुपये उधार दिए। ब्याज सहित 23.40 लाख रुपये वापस लौटाने के बाद भी किसान के साथ धोखा किया गया। पुलिस ने शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव उबारपुर निवासी अंकित कुमार ने यहां की एक न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह किसान हैं। वर्ष 2024 में दिल्ली में मकान खरीदने के लिए उसे दस लाख रुपयों की आवश्यकता थी। उसका बचपन का दोस्त गांव का ही पवन गांव में ब्याज पर रुपये देने का काम करता है। साथ ही दस प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज वसूलता ह...