कौशाम्बी, जून 18 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव में ब्याज न मिलने पर कर्जदार को दबंग ने मारापीटा। इससे क्षुब्ध कर्जदार ने ष्घर के भीतर फांसी लगा ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दबंग के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा निवासी हिमेंद्र पटेल उर्फ मुंशी (35) पुत्र रामआसरे पटेल दो भाईयों में बड़ा था। हिमेंद्र पटेल के पिता एयरफोर्स कर्मचारी है। हिमेंद्र पटेल ने करीब चार साल पहले दूध की डेयरी खोल थी। घाटा लगने के बाद डेयरी बंद कर दी थी। इसके बाद हिमेंद्र पटेल खेती-किसानी करता था। इसी बीच गांव के ही तिलकराज सिंह से हिमेंद्र पटेल ने कर्ज ले लिया। डेढ़ लाख कर्ज लिया था, जिसकी ब्याज 70 हजार हो गई थी। इसी ब्याज की रकम के लिए हिमेंद्र पटेल से बुधवार को तिलकराज सिंह ने अभद्रता क...