हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। ब्याज पर पैसा देने के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग के लिए गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी का ज्ञापन भेजा। एसडीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी में लोगों को ब्याज पर रकम देने का कारोबार बढ़ रहा है। कई गुना ब्याज पर दिया पैसा नहीं लौटाने पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुकेश बिष्ट, जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर, नवीन पांडे, बलवंत सिंह राणा, नेहा बिष्ट, रेखा सिंह, लक्ष्मी नारायण, शशि गुप्ता, रोहित दिवाकर, राजेशपाल सिंह ठाकुर, निशा आर्या, आरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...