बांका, दिसम्बर 7 -- बौंसी। निज संवाददाता बौसी मेला के आयोजन को लेकर आयोजन समिति एवं प्रशासनिक बैठक सोमवार को को मंदार में होगी। इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से आरम्भ कर दी गई है। डीएम की अध्यक्षता में बौस में सुबह 11 बजे से बैठक होगी । बैठक में बौसी मेला के आयोजन के लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। जानकारी हो कि पूर्व बिहार का सबसे बड़ा बौसी मेला 14 जनवरी से मकर संक्रांति के अवसर पर आरंभ होता है। इसको लेकर बौसी मेला ग्राउंड में बने स्व मुनेश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी में तैयारियां चल रही है। कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के द्वारा क्यारियों को तैयार किया गया है। जबकि भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा अब तक कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है। वहीं कृषि प्रदर्शनी में फसलों को तैयार किया जा रहा है। शनिवार को कोकर्मियों के द्वारा कार्य कराया जा रहा था। तो दूसरी ...