रुद्रपुर, अगस्त 6 -- गूलरभोज, संवाददाता। बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जलाशयों में गिरने वाली नदियां उफान पर हैं। इसके चलते गूलरभोज के हरिपुरा और बौर जलाशय का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बौर जलाशय का जलस्तर बीते 36 घंटे में बुधवार शाम तक 3.5 फीट बढ़कर 780.5 से 784 फीट हो गया। वहीं हरिपुरा जलाशय का जलस्तर भी करीब एक फीट बढ़कर बौर जलाशय के लेवल पर आ गया है। सिंचाई विभाग के जेई हरपाल सिंह ने बताया कि अभी जलाशय से पानी की निकासी की जरूरत नहीं है। दोनों जलाशय के जलस्तर 784 फीट होने के बाद पानी फैल जाता है, इसलिए अब जलस्तर के बढ़ने की रफ्तार कम रहती है। अभी दोनों जलाशयों का जलस्तर खतरे ...