औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के बौर गांव से एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में बंदेया थाना क्षेत्र के रुकुन्दी गांव निवासी चंद्रदेव प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया गया है कि वे दो वर्षों से बौर गांव में किराए के कमरे में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम कर रहे हैं। सोमवार को लगभग तीन बजे उनके रूम के सामने से बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन की गई, लेकिन बाइक नहीं मिली। थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...