बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- बौरी गांव में 583 लोगों को दिया गया सहाय उपकरण नालन्दा आसरा के प्रतिनिधियों ने की बुजुर्गों की मदद वयोश्री योजना के तहत एक माह पहले बुजुर्गों की हुई थी जांच फोटो : इस्लामपुर कैंप : इस्लामपुर प्रखंडकी बौरीसराय पंचायत के बौरी गांव में शनिवार को सहाय उपकरणों के साथ बुजुर्ग लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड की बौरीसराय पंचायत के बौरी गांव में शनिवार को नालंदा आसरा के प्रतिनिधियों ने 573 लोगों को सहाय उपकरण दिए। वयोश्री योजना के तहत एक माह पहले 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का एलिमको के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य जांच की थी। इसमें पुनर्वास विशेषज्ञों ने उनके कान, घुटना, कमर, पीठ, गर्दन, चलने में दिक्कत व अन्य परेशानियों का परीक्षण किया गया था। इसके बाद उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार लगभग 70 लाख की व्हील ...