कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले से होकर गुजरने व गंगा नदी में मिलने वाली सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यह प्रतीत होने लगा है कि गंगा, कोसी, महानंदा नदी का पानी चेतावनी स्तर छुने को आतुर हो गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं का दावा है कि शुक्रवार की शाम तक या शनिवार की सुबह तक महानंदा, गंगा और कोसी का पानी चेतावनी सतर को पार कर जायेगी। इससे नदी का पानी नदी से बाहर निकलकर खेत खलिहान में बहने लगेगी। इससे भले ही कटाव पर विराम लग जायेगा मगर किसानों के खेतों में लगे फसलों पर नदी का पानी आफत बनकर आ सकती है। इससे किसानों के बीच चिंता सताने लगी है। बाढ़ नियत्रंण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 29.50 मीटर से मात्र 40 सेमी, गंगा का ज...