बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं। महाबोधि महाविहार बौद्ध गया को अबौद्धों से मुक्त कराने की मांग को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा के बैनर तले आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। महासभा के प्रदेश महामंत्री साहब सिंह बौद्ध ने बताया कि बौद्ध गया के महाबोधि महाविहार का प्रबंधन एक्ट 1949 चल रहा है,जो नियम विरुद्ध है। महाबोधि महाबिहार बौद्ध समुदाय को सौंपा जाना चाहिए। इसको लेकर देश भर में आंदोलन चल रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शहर के आंबेडकर पार्क में भी एक जुलाई से धरना प्रदर्शन जारी है। जो 31जुलाई तक चलेगा। धरने में राधेलाल बौद्ध,डॉ. क्रांति कुमार, चिरंजीलाल,पुष्पा गौतम, प्रजादीप, प्रज्ञानंद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...