श्रावस्ती, अगस्त 20 -- श्रावस्ती। पूर्व सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान बौद्ध परिपथ को छह लेन निर्माण कराने की मांग की। सांसद ने मंत्री को बताया कि पहले इस बारे में पत्र दिया गया था। इस पर मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया की फोर लेन मानक से ट्रैफिक में दस प्रतिशत की कमी है। इसलिए प्रस्ताव पास नहीं हो सका। इस पर पूर्व सांसद ने बताया कि बौद्ध परिपथ पर हर वर्ष देश विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। इसलिए सड़क को फोरलेन का बना दिया जाय। इस पर मंत्री ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...