मैनपुरी, जून 28 -- राजघाट जसराजपुर संकिसा में महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन वाईबीएस सेंटर पर किया गया। मुख्य अतिथि उपासक आकाश लामा जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम एवं सभा के अध्यक्ष भिक्षु डा. चंद्र कीर्ति, भिक्षु डा. उपनंद थेरो ने संयोजक सुरेश बौद्ध के साथ भगवान बुद्ध की मूर्ति के समाने मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपासक आकाश लामा ने कहा कि जब मस्जिद का संचालन मुसलमान, गुरुद्वारा का संचालन सिख और चर्च का संचालन ईसाइयों द्वारा किया जाता है, तो बौद्धों के प्रमुख तीर्थ स्थल बोध गया का संचालन बौद्धों को क्यों नहीं दिया जाता। इस तरह के चिंतन शिविर पूरे देश में आयोजित किए जाएंगे और अंतिम सांस तक महाबोधि बुद्ध बिहार को मुक्त कराकर ही रहेंगे। डा. चंद्रकीर्ति ने कहा कि सरकार को बीटी एक्ट 1949 को त...