हरदोई, नवम्बर 5 -- सांडी। प्रस्तावित रामकथा और बौद्ध कथा के हाइवे पर लगाए गए पोस्टर बैनर में बौद्ध कथा के पोस्टर बैनर अराजकतत्वों ने फाड़ दिए। आरोप है कि फाड़े गए बैनर पोस्टर साथ ले गए। इसमें पांच लोगों की नामजद शिकायत थाने पर की गई। जहां दोनों पक्षों को बुला कर सामजस्य बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के घटकना गांव में बजरंगी सेवा समिति की ओर से समिति अध्यक्ष राजेश दीक्षित आगामी 7 नवम्बर से रामकथा का आयोजन प्रस्तावित है। वहीं दूसरी ओर पूर्व कोटेदार नन्हेलाल के संयोजन में आगामी 16 नवम्बर से बौद्ध कथा आयोजन होना है। इसके लिए दोनों ओर से आसपास के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार के साथ ही गांव किनारे हाइवे पर खंभों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। बौद्धकथा संयोजक समेत पंकज गौतम, राजू, मनोज, आदेश, सुखजीत, बुद्ध प्रकाश आदि ने बुध...