लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम घरतनिया में आयोजित बौद्ध कथा कार्यक्रम में विधायक अमन गिरी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद विधायक ने ग्रामवासियों के साथ बैठकर बौद्ध कथा श्रवण किया और आयोजकों की सराहना की। विधायक ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं। ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम समाज में जागरूकता और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में सभासद आनंद सोनी, आनंद मिन्नी, शिव गोपाल, वीरेंद्र वर्मा, धीरज मिश्रा, राकेश वर्मा, उमाशंकर, श्रीनिवास गौतम सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...