हरिद्वार, जुलाई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के वनस्पति और सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। यह व्याख्यान गुरुकुल कांगड़ी विवि और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता की गतिविधि के तहत आयोजित किया गया। व्याख्यान में शोध नवाचार और रचनात्मक विचारों के संरक्षण में आईपीआर के महत्व पर ध्यान केंद्रित रहा। एसडीएसयू विश्वविद्यालय ऋषिकेश के प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि कैसे आईपीआर अकादमिक और औद्योगिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार ने व्याख्यान के बारे में परिचय दिया। इस अवसर पर डॉ. संदीप कुमार, डॉ. विनीत कुमार विश्नोई, डॉ. वरिंदर विर्क, प्रो. राकेश रायल, शोधार्थी शुभम, राकेश, हिमालय, स्वाति व आराधना आदि मौजू...