उत्तरकाशी, मई 30 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए बौख टिब्बा में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। जिसमें समस्त प्रशिक्षुओं द्वारा बौख टिब्बा के विषम भौगोलिक क्षेत्र, वनस्पतियों और स्थानीय मान्यताओं पर जानकारी जुटाई तथा प्रशिक्षुओं ने यहां की कठिन भौगोलिक स्थिति को भी जाना। इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा बौख टिब्बा की विभिन्न वानस्पतिक जानकारियों के साथ साथ बाबा बौख नाग के प्राचीन मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की गई। साथ ही इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं के द्वारा मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया और इस तरह के प्राचीन स्थलों को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन डाइट के प्रवक्...