धनबाद, सितम्बर 1 -- सिजुआ। आठ लेन रोड के नजदीक बौआकला मौजा अंतर्गत निर्माणाधीन तथाकथित सोसाइटी के रास्ता विवाद को लेकर मुखिया भीमलाल रजक व पंसस शंकर रजक की उपस्थिति में ग्रामीणों व सोसाइटी प्रबंधन के बीच रविवार को वार्ता हुई। इसमें ग्रामीणों की मांगों को प्रबंधन की ओर से लिखित रूप से पूरा करने का आश्वासन दिया गया। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि भविष्य में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। प्रबंधन की ओर से सड़क सुविधा मुहैया कराने व रास्ते के बीच में किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी। मौके पर टेकलाल महतो, सरफुद्दीन मियां, नुनुलाल साव, बिनोद महतो, गंगाधर कुंभकार, नंदकिशोर कुम्हार, रविराज प्रसाद, प्रकाश रवानी, मो नसीम, अल्ताफ रजा, संतोष कुम्हार, राजेंद्र महतो, शिव कुमार महतो, अरुण कुम्हार, महेश कुमार महतो, जयंत साव आदि उपस्थि...