बांका, मार्च 19 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बिहार झारखंड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क भागलपुर हंसडीहा नेशनल हाईवे 133 ई हादसों का सड़क बन गया है। इस मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लगातार लोग मौत का शि कार हो रहे हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी सरकार एवं जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर कतई गंभीर प्रयास अबतक नहीं हो पाया है। इससे लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले एक दशक से नेशनल हाईवे पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाला ट्रामा सेंटर बनाया जाए ताकि हादसे के बाद फौरन लोगों को इलाज मिले और लोगों की जान बचाया जा सके। क्योंकि भागलपुर हंसडीहा नेशनल हाईवे पर भलजोर से लेकर रजौन तक अगर कहीं भी सड़क हादसे होता है तो घायल यात्रियों को भागलपुर भेजा जाता है। कई जख्मी यात्रियों की जान तो बच जाती है लेकिन कई लोगों की हादसे में मौत हो जाती है। ...