बांका, अगस्त 13 -- बौंसी। निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर पंचायत से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए यात्रा प्रखंड परिसर में संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। भारत माता की जय और वंदे मातरम नारों से माहौल देशभक्ति में रंग गया। कार्यक्रम में एसबीपी विद्या विहार, एलएनडी बालिका विद्यालय सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सीओ कुमार रवि, बीपीआरओ श्याम सुंदर कुमार, बीईओ शैलेंद्र कुमार विश्वास शिक्षक उत्तम कुमार झा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...