बांका, अगस्त 8 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी बाजार स्थित दुमका रोड में गणेश पूजा को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस वर्ष पूजा का आयोजन युवा शक्ति संघ के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने हेतु गुरुवार को पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पूजा की रूपरेखा तय की गई। पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू भगत ने बताया कि 27 अगस्त को सुबह भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की जाएगी। उसी दिन शाम में सुल्तानगंज से आए पंडितों द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 28 अगस्त को भक्ति जागरण का आयोजन होगा जिसमें श्रद्धालु भजन-कीर्तन के माध्यम से गणपति बप्पा का गुणगान करेंगे। 29 अगस्त को विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष गुड्डू भगत, सचिव अनिमेष भगत, पार्षद नवनीत साह, अशोक साह, नीरज शर्मा, न...