हापुड़, जुलाई 18 -- हरिद्वार और गोमुख से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। लंबी दूरी के यह कांवड़िए जत्थों के रूप में चल रहे हैं। बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से कांवड़ यात्रा मार्ग गुंजायमान है। कांवड़ के साथ डीजे और झांकियों को देखने के लिए लोगों का हुजुम सड़़कों पर उतर रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आती जा रही है, कांवड़ियों की संख्या और उनके कदम भी तेजी से आगे की ओर बढ़ते जा रहे हैं। कांवड़िए मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड, नेशनल हाईवे से से तेजी से अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। कोई भोला भगवान शिव के भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहा है तो कोई भोला हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए शिवालयों की तरफ जा रहे है। कंधे पर कांवड़ रख श्रद्धा भाव से का...