आदित्यपुर, सितम्बर 1 -- आदित्यपुर। मिथिला संकीर्तन मंडली द्वारा बोल बम भजन संध्या का आयोजन शनिवार को वीर कुंवर सिंह मैदान रोड नंबर 7-8 में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक झा प्रेमी ने किया। मनीषा भास्कर, पंकज झा, संजय, पप्पू द्वारा एक से बढ़कर एक पेश शिव भजन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, डॉ. जेएन दास शामिल हुए l ज्ञात हो कि मिथिला समाज के लोग हर वर्ष अनंत पूजा के दिन सरदार बम अजय ठाकुर के मार्गदर्शन मे बाबा धाम के लिए प्रस्थान करते हैं एवं सुल्तान गंज से बाबा धाम के बीच हर पराव पर धूमधाम से कीर्तन करते हुये कांवर ले के बाबा धाम जाते हैं l इस समारोह को सफल बनाने में मिथिला संकीर्तन मंडली के अध्यक्ष रंजीत नारायण म...