भागलपुर, जुलाई 13 -- श्रावणी मेला में अजगैवीनाथ धाम सहित पूरा कांवरिया पथ बोल बम के नारे से गुंजायमान हो रहा है। यहां कांवरियों की सेवा के लिए लोग दिन-रात लगे हुए हैं। सुल्तानगंज एक ऐसा शहर है जहां सावन मास में किसी भी दुकान का शटर नहीं गिरता है। एक माह तक दुकानदार अपने दुकान की चाबी तक को भूल जाते हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बैरिकेडिंग आगे बढ़ाने से परेशानी कुछ कमी है। घाट खड़ा रहने से स्नान के लिए उतरने एवं चढ़ने में परेशानी हो रही है। कड़ी धूप में परेशान हो रहे कांवरिया छांव की तलाश में भटकते हैं। कांवरियों के लिए जगह-जगह लगाए गए फव्वारा से और नगर परिषद द्वारा पक्की सड़क को टैंकर के माध्यम से पानी डालकर भिगोंने से खाली पैर चलने में कांवरिया को कुछ राहत मिल रही है। कांवरिया आज धूप में इस कदर परेशान थे कि झरना देख अपने बदन को भिंगाने...