बेगुसराय, जुलाई 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी की पूर्व संध्या रविवार को झमटिया घाट पर गंगाजल भरने शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने यहां से गंगाजल भरकर समस्तीपुर जिले के विद्यापति धाम, थानेश्वर स्थान, बेगूसराय जिले के बाबा हरिगिरि धाम समेत विभिन्न शिवालयों के लिए पैदल व विभिन्न वाहनों से प्रस्थान किया। शाम करीब छह बजे के बाद समस्तीपुर की दिशा से बछवाड़ा जंक्शन पर आने वाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों से बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उतरती दिखी। देर शाम तक बछवाड़ा जंक्शन से स्टेशन रोड व बछवाड़ा बाजार होते हुए झमटिया स्नान घाट तक कांवरियों का रैला सा चल रहा था। झमटिया घाट व आसपास का इलाका बोल बम व हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा। झमटिया घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओ...